अपनों ने दिया धोखा शायरी | Apno Ne Diya Dhokha Shayari :- दोस्तों इस संसार में सब पेसो की ही मोह माया है, में ऐसा इस लिए बोल रहा हु क्योकि इस संसार में जो भी व्यक्ति आप से जुड़ा है वो सिर्फ और सिर्फ आप के पास जो धन है उसी के कारन आपसे जुड़ा है यहाँ पे सब लालची लोग रहते है, चाहे कोई अपना हो या पराया, आज हम इसी टॉपिक पर शायरी लेकर आये है जिसका शीर्षक है अपनों ने दिया धोखा शायरी । और अपनों से धोखा शायरी
दोस्तों हम जो भी शायरी आप लोगो के लिए लेकर आते है, वो सब आप बे झिझक अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पे पोस्ट कर सकते हो, हमें इससे कोई एतराज नहीं है ।
आज की शायरी होने वाली है Apno ne diya dhokha shayari पर ।
अपनों ने दिया धोखा शायरी | Trust broken by loved ones
इस कदर टूटे है की, अब सिर्फ हस्ते ही रहते है।
अक्सर टूटे हुए दिल को बहुत कुछ कहते हुए सुना है, ?
और बेज़ुबान को बहुत कुछ कहते सुना है ।
अब हंसी भी हमपे हस्ती है, और कहती है,
बस कर अब, कभी रो भी लिया कर, अकेले में ही सही।
मेने रिश्तो में हर उस इंसान को अकेले में रोते हुए देखा है,
जिसने रिश्तो को सच्चे दिल से निभाया है।
!! Tune Dhokha Diya Shayari !!
छोड़कर अपने सपने वो अपनों के लिए सब कुछ भूल गया,
कुछ बिना बोले अपने मन की सबके मन की करता गया,
आज जब वो लचर बेबस खड़ा है अकेला
तो हर अपना उसकी ही गलतिया बता कर आगे भड़ गया।
खुद के आंसू पोछ ले क्योकि मज़बूत बड़ा है,
जो भी है जैसा भी है तू अपने दम पे खड़ा है,
सपने पुरे होते जिसके जो अपनी ज़िद्द पे अड़ा है,
ना मान हार इतनी जल्दी तू अभी होंसले से भरा है।
!! Dhokha Shayari in 2 lines !!
अपनों से धोखा शायरी
कभी कभी लोग बिना बोले ही तकलीफ देते है,
और बिना हमारी बात सुने हमें गलत जज कर जाते है,
खुद को सही साबित करते करते हमसे अच्छा अच्छे रिश्ते टूट जाते है,
और अपनी गलती को नज़र अंदाज़ करके,
ज़िन्दगी भर के लिए हमसे मुँह फेर लेते है,
कभी कभी लोग बिना बोले ही तकलीफ देते है।
कभी मेने ना सोचा था, कभी मेने ना जाना था,
दिल मेरा दुखाया है, अपनों ने ही रुलाया है।
!! pyar me dhokha shayari !!
काश में उसे पा लेता जिसके लिए मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई, मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया।
!! dhokha shayari Hindi !!
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है,
लेकिन जो रिश्तो की अहमियत न समझे, वो शब्दों को क्या समझेंगे।
!! matlabi dhokha shayari !!
रिश्तो को इतना गलतियां कमजोर नहीं करती,
जितनी गलतिया करती है।
समेट ना सके जो रिश्तो को, हवाओ को इलज़ाम दे दिया,
चुभने लगे जब बेवजह, तब काँटों का नाम दे दिया।
रिश्तो की एहमियत जो समझते यही वो,
वक़्त के साथ साथ अपना किरदार नहीं बदलते।
!! अपनों से धोखा शायरी !!
फूलों में छिपाकर कांटे बिछाए थे तुमने, चुभन तो होनी थी,
फ़िज़ाए ज़हर घोलकर भेजी थी तुमने, रिश्तो में दरार तो होनी थी।
पेसो के लिए रिश्तो को मत खो देना,
क्योकि पैसा तो कमाया जा सकता है, पर रिश्ते नहीं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की कुछ सबसे अलग अपनों ने दिया धोखा शायरी हिंदी में।
आज तेरे जाने का कोई अबसोस नही,
तकलीफ तो इस रोज हुआ था,
जब हम तुम्हारे लिए मरते थे,
और तुम किसी और को अपने महल का
बादशाह बना ने में लगी थी।।।।
प्यार में धोका मिला तो क्या हुआ,
जिंदगी तो अब भी है,
गम के सिवा कुछ नहीं है यहां,
जिंदगी भर मुस्कुराने के लिए बहुत है.!!
तुम्हारे प्यार में मुझे धोका मिला,
दिल 💔 टूट कर बिखर गया,
अब जिंदगी में कोई मकसद नहीं रहा,
बस यही सोच कर मैं चल दिया..!!!
मेरे प्यार में धोका मिला,
दिल ने टूट कर सांसें भी रुकी,
फिर भी उस प्यार को नही भुला,
जिस के लिए हमें बेवफाई si.!!!
जिस्मों के भूखे थे, जिस्मों पर मरते रहो,
ये बद्दुआ है मेरी …., सच्ची मोहब्बत तुझे
कभी नसीब न हो।
प्यार में धोका तो मिलता है,
जिंदगी में सभी को सहना पड़ता है,
मुझे भी मिले ये सितम,
पर दिल ने हार नहीं मानी है.!!!
तुझे प्यार करना सिखाया था मैने,
पर तूने मेरी आंखों को धोका दिया,
अब यही है मेरी जिंदगी की,
किसी और से प्यार करने की तमन्ना भी नाही,
तूने प्यार को चाहा तो नही,
किसी और से भी अपना रिश्ता जोड़ लिए,
अब तो मैने भी हार मान ली है,
तेरी यादों को दिल से निकाल दिया,
धोखा देकर तूने मेरे दिल को तोड़ा,
मुझे बेवफा कहने का भी हक न छोड़ा,
तुम्हे मैने दिल से मोहब्बत की थी,
बदला ए मोहब्बत के जीने का मकसद ही न छोड़ा,
तेरे प्यार में हमने अपना सब कुछ लुटा दिया,
मगर तूने मुझको धोखा दिया…………
अब मैं अपने जिंदगी के आगे बढ़ रहा हूं,
पर उस प्यार को भुलाना नहीं भूल पा रहा हूं,
धोखा देकर तूने प्यार को बदनाम किया,
मेरा दिल 💔 टूट कर बिखर गया………
मगर अब मैं तेरे बिना खुश हूं…………..
क्यूं के प्यार आगे जिंदगी है,बहुत हूं..!!!!
अपनों का विश्वास तोड़ा शायरी
प्यार में धोखा मिला तो क्या हुआ,
अब मैं खुद से ही प्यार करता हूं,
तेरे जैसा कोई नहीं मिला मुझे,
मगर खुद को भुला कर भी जी रहा हूं,
तेरी यादें अब भी मेरे साथ है,
मेरे प्यार में तूने धोखा दिया,
अब मुझे खुद से ज्यादा प्यार है,
जा बेवफा अब हमें खुद पे ही ऐतबार है,
तेरी खुशी के लिए मैने सब कुछ छोड़ा था,
पर तूने मुझे धोका देकर जान से मारा,
अब न तुझ से मोहब्बत है न किसी से वफा की उम्मीद,
मेरे दिल में अब सिर्फ दर्द ही दर्द है ……..!
तूने प्यार को समझा ही नहीं,
तेरा धोखा हम जैसों को सीखा ही नही,
अब तो तेरी यादें भी मुझे छोड़ कर जा रही है,
मुझे तो लगा था तेरी जिंदगी में हम भी हैं,
धोखा देकर तूने हमको को रुलाया,
मगर अब यही तेरी आखरी सजा है,
अब तो हम भी खुश हैं अपनी जिंदगी में,
क्यूं के हमें तेरा धोखा मिला था ……!!!!!!
तूने धोखा दिया प्यार में………………
अब तेरी यादों से भी प्यार को मैने सताया,
तेरा धोखा हमें जख्मी कर गया…………..
पर अब तो हम खुद से प्यार करने लगे हैं,
तूने प्यार को नफरत में बदल दिया ,
मेरी ज़िन्दगी को टूट कर छोड़ा दिया ,
अब मैं खुद को संभल कर चल रहा हूँ ,
तेरे धोके को भुला कर खुश रहने लगा हूँ !
इस पोस्ट से रिलेटेड शब्द :- Tune Dhokha Diya Shayari | Dhokha shayari 2 lines | pyar me dhokha shayari | dhokha shayari urdu | matlabi dhokha shayari| अपनों से धोखा शायरी | अपनों ने दिया धोखा शायरी | Apno Ne Diya Dhokha Shayari ,
धोखा: अपनों की बेवफाई पर दिल को छू लेने वाली शायरी, अपनों ने दिया धोखा: दर्द भरी शायरी जो आपके दिल को छू लेगी, धोखा देने वालों के लिए: अपनों की बेवफाई पर भावुक शायरी
यह भी पड़े :-
- क्रन्तिकारी शायरी
- संघर्ष शायरी
- घर की याद शायरी
- दूर जाने की शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
- भाई के लिए शायरी