खामोशी शायरी इन हिंदी : खामोशी की खूबसूरती: एक अनकही कहानी :- ख़ामोशी अक्सर लोगो का हाल ए दिल बता देती है,,, हम किसी से अपने दिल की बात कहना तो चाहते है लेकिन कह नहीं पाते क्योकि उसे खोने का डर हमें सताता है
तो आज इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ ऐसी ही ख़ामोशी वाली शायरी लेकर आया हु जो आपके दिल की बात आपके दोस्त तक जरूर पहुँचाएगी। और आपकी आवाज़ बन जायगी। तो चलिए फिर महफ़िल जमाई जाए? ख़ामोशी से बोली गई बात लोगो के दिल और दिमाग दोनों पर असर करती है ।
इन शायरियों को आप अपने WhatsApp Facebookऔर Instagram में अपने स्टेटस पर और स्टोरी पर भी लगा सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. 40+ खामोशी शायरी इन हिंदी : खामोशी की खूबसूरती: एक अनकही कहानी
आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी फॉलो कर सकते है जहा हमारी टीम रोज़ शायरिया अपडेट करती है और साथ ही साथ हमारे फेसबुक ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते है
खामोशी शायरी इन हिंदी, khamoshi shayari in hindi, khamoshi sad shayari, khamoshi shayari, khamoshi shayari hindi, sad emotional shayari in hindi on khamoshi, shayari khamoshi, shayari on khamoshi, shayari on khamoshi in hindi, sher on khamoshi, ख़ामोशी शायरी इन हिंदी, 40 ख़ामोशी शायरी इन हिंदी
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
खामोशी शायरी इन हिंदी
मेरी ख़ामोशी ही मेरी आवाज़ है
मैं अगर बोलने लागू तो सबके दिलो में चुभती हु
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
इससे पहले की खामोशियाँ बढ़े दरमियान
आओ हम एक बार फिर से झगड़ ले
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
जनाब
अल्फाज़ो को पड़ने के दीवाने तो हज़ार है
मगर तलाश तो उसकी है
जो मेरी खामोशियो को
पड़ने का हुनर रखता हो
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
साँसों को चलनी जिगर को पार करती है
ख़ामोशी भी बड़े सलीके से वार करती है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
ख़ामोशी से पूछो क्यों करती है पीछा मेरा
ज़रा सी है क्या दी में नहीं देखा जाता उससे
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Khamoshi Shayari in Hindi
तेरी ख़ामोशी को पढ़ कर खामोश हो जाता हु
भला कर भी क्या सकता हु
गम-ए-आगोश हो जाता हु
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
खामोशियाँ अक्सर कलम से बया नहीं होती
अँधेरा दिल में हो तो रौशनी से आशना नहीं होती
लाख जिरह कर लो अल्फाज़ो में खुद को ढूंढ़ने की
जले हुए रिश्तो से मगर रोशन शमा नहीं होती
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
लफ्ज़ो की कमी तो कभी भी नहीं थी जनाब
हमें तलाश थी जो हमारी ख़ामोशी पढ़ ले
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
कुछ पल के लिए एक दम खामोश सी हो जाती हु
क्युकी ये दिल और दिमाग एक साथ काम करने लगते है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
ये राते गुनगुनाती थी जो प्यार के नग्मे
आज वही राते गुमनाम नज़र आती है
मोहताज़ हो गई वक़्त की यह मोहब्बत
तुझसे यह दुरी हक़ीक़त नज़र आती है
यह मेरी नज़र का दोष है या फिर
मेहबूब को यह इश्क़ पुराना नज़र आता है
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Khamoshi Shayari Status
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
खुद को सुलाने के लिए वो खुद ही को सुना रही थी लोरी
उस रात ख़ामोशी की दीवारों को तोड़ती हुई
सिसकियों ने छुपी तोड़ी थी
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
तेरी जिन खामोशियो आज ज़िन्दगी को सुना
वही खामोशिया आज खामोश क्यों है?
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
खामोशिया ही ठीक है
लफ्ज़ो से तो लोग रूठ जाया करते है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
कभी कभी इंसान न बोलता है
न सुनता है बस खामोश हो जाता है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
मेरी ख़ामोशी के पीछे में खुद हु
में अपनापन देता रहा सबको
और लोग अपनी चाल चलने लगे थे
मेरी ख़ामोशी के लिए
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Khamoshi Sad Shayari
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
ख़ामोशी की भी अपनी एक अलग ही अहमियत होती है
तितलियाँ अपनी खूबसूरती का बखान नहीं करती
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
अब अल्फ़ाज़ नहीं बचे है कहने को
एक वो है जो मेरे ख़ामोशी नहीं समझता
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
तुझे अल्फ़ाज़ की ज़रूरत कहा है
तेरी ख़ामोशी में ही ज़ुबा है
अल्फाज़ो को ही समझे वो केसा यार
जो ख़ामोशी को समझे वही सच्चा प्यार
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
उसकी ख़ामोशी बता रही थी की दूर जाते वक़्त
वो मुझसे बहोत कुछ कहना चाहती थी
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
तस्वीर ए तकलीफ को कभी अल्फ़ाज़ ए रंग से भरा नहीं
तो लोग इस रंगीन तस्वीर को भी जश्न ए ख़ामोशी का नाम दे बैठे
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Khamoshi Shayari 2 Lines
जिन्होंने दर्द देकर खामोश कर दिया
मुझसे वही मेरी ख़ामोशी की वजह पूछ रहे है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
मेरी ख़ामोशी में राज़ कई दफ़न है
ना समझ कहते है हम बड़े मगरूर है
नसीहत हमें वफ़ा की वो भी देने लगे
जिनकी बेवफाई के चर्चे शहर में मशहूर है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
तेरी ख़ामोशी और उदासी की वजह हम समझ न सके ए दोस्त
वो तो शाम को तेरी मम्मी ने बताया की आज तेरी चप्पल से कुटाई हुई है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
हमारी हालत को देख कर भी खामोश थे तुम
तुम्हे लगा की हमारा दुःख अभी भरा नहीं है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
आप किसी को हर्ट करो करो और वो आगे से खामोश हो जाय
समझ जाओ की वो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Khamoshi Shayari DP
जान ले लेगी ये ख़ामोशी
क्यों न झगड़ा ही कर लिया जाय
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
इस तनहा ज़िन्दगी में गम यादे और अलफ़ाज़
मेरे अच्छे दोस्त है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
इस खामोश हवाओ से थोड़ी आहट तो हो
उस बिखरी रूह से हमको थोड़ी चाहत तो हो
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
एक शोर है इस दिल में
जो शायद हमेशा के लिए खामोश हो गया है इसी दिल में
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
कभी कभी ख़ामोशी ही एकमात्र
जरिया है रिश्तो को निभाने का
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
ख़ामोशी ने मेरी आवाज़ छीन ली
काश तुम मेरी आवाज़ बन जाते
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Uski Khamoshi Shayari
ज़िन्दगी से तो चले गए हो तुम
ख्वाबो में तो आ जाया करो
वहा कौन से गीले शिकवे निभा रहे हो
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
जवाब पलट कर देने से क्या जोर जनाब
असली ताकत तो खामोश रहने में लगती है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
एक सुकून सा दिल को मिला है
मुझे चेहरे में तेरे
चेहरा किसी का मिला है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
कौन कहता है खामोशिया पढ़ी नहीं जाती है
” मुरशद ,, ‘ कुछ हुआ है क्या’ पूछते देखा है मेने लोगो को
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
वो मेरी हर ख़ामोशी को समझ लेता था
में ही उसकी बातो को न समझ पाया
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
खामोश उड़ती है तितलियाँ जिनमे रंग है हज़ार
न जाने ये कोए खुद पर किस बात का गुमान करते है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Khamoshi Shayari For GF
हम खामोश नहीं है
बस लफ़्ज़ों की कहानी है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
एक उससे झगड़ कर सेकड़ो से उलझती हु में
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
बहुत जल्दी हो गया था उसे इश्क़ मुझसे
और में बेखबर थी उसके हर किसी से इश्क़ करने से
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
लफ्ज़ो को तो दुनिया समझती है काश कोई
ख़ामोशी भी समझता
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
लबो से मुस्कुरा कर छिपा लिए वो राज़
और जो आंको से बया हो गया उसका क्या
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
खामोशियाँ घुटती रही बंद कमरे में
पर किसी ने जाकर उसका हाल नहीं पूछा
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Teri Khamoshi Shayari
खामोश सा शहर और गुफ्तगू की आरज़ू
हम किस्से करे बात कोई बोलता ही नहीं
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
अपनों की मेहेरबानी ने बोलना सीखा दिया
वरना हम भी कहा इतना बोलते थे
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
खामोश रहने को ही मैं कर रहा है
आज कुछ कहना जायज़ लग रहा है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
ना जाने कितनी महफ़िल जमी पड़ी है इस दुनिया में
मगर महफ़िल में शरीक हर शख्स तनहा है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
लोग लफ़्ज़ों का ज़ोर दिखते रह गए
मेरी ख़ामोशी ने ही शोर मचा दिया
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वाले हर एक शख्स ने ही
वरना मेरे अंदर इतनी ख़ामोशी कहा थी
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
Attitude Khamoshi shayari
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ
राख के निचे आग दबी है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
सुनकर अनसुना कर दिया तुमने इस तरह से
भीगती बारिश में बह गए हो आंसू जिस तरह से
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर है
जब किसी को फर्क ही नहीं पड़ता तो
शिकायत से
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
झूट बोलके हसने से ज्यादा
सच बोलके रोना बेहतर है
दाग लगे हुए हिरे से ज़्यादा
बेदाग पत्थर अच्छा है
ख़ामोशी में दर्द छुपाने से ज्यादा
मुस्कुराने का हुनर अच्छा है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★
अगर तुम यह सोचते हो की
तुम्हारी ख़ामोशी से वो तुम्हारा जज़्बात समझे
तो तुम्हारी हार तय है
★━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━★