मौज मस्ती वाली शायरी | मौज मस्ती में खो जाने वाली शायरी :- दोस्तों ज़िन्दगी में दुःख दर्द तो आते रहेंगे लेकिन हमें खुश रहने के लिए मौज मस्ती करती रेहनी चाहिए जिससे हमारा दिन और जीवन अच्छा जाता है, इसी लिए आज हम आपके लिए मौज मस्ती वाली शायरी ( Moj Masti wali Shayari ) इमेजेज लेकर आये है।

आज की हमारी यह पोस्ट आप लोगो का मनोरंजन करने और आप को हसी दिलाने के लिए ही पब्लिश कर रहा हूँ, इसे आप अपने दोस्तों और फेमिली मेंबर के साथ भी शेयर कर सकते है,

इस पोस्ट में हम इन सभी वर्ग से जुड़े शायरी लिखने वाले है।

Moj Masti Shayari, Moj masti Wali Shayari,  मौज मस्ती वाली शायरी , मनमोहक शायरी , हास्य शायरी, हास्य मेसेज , मजेदार शायरी हिंदी में, इश्क़ पर हास्य शायरी , दिल को छू लेने वाली मौज मस्ती की शायरी, खुशियों से भरी मौज मस्ती की शायरी, ज़िंदगी की रंगीनियों पर मौज मस्ती वाली शायरी, मौज मस्ती में खो जाने वाली शायरी, Joyful Fun Poetry, heart touching fun poetry, fun poetry on the colors of life, poetry that makes you lose yourself in fun

मौज मस्ती वाली शायरी

मौज मस्ती वाली शायरी

संता :- बंता तेरी पत्नी ने तुझे तलाक क्यों दिया था,
बंता :- यार में उससे शादी नहीं कर रहा था इसलिए।


अर्ज किया है
आपकी बातो पे दिल हारु
वाह,,, वाह,,,
आपकी सूरत पे जान वारु,
वाह,,,! वाह,,!
जिस दिन नहीं आता आपका SMS
दिल करता है,
आपको पटक पटक के मारु,
अब बोल वाह वाह।


Moj masti Wali Shayari

अगर आपको कोई पसंद आये तो सीधा जाके बोल दो,
उसकी हर पोस्ट पे जाकर एम्बुलेंस की तारा Wow… Wow…
करने से कुछ नहीं होगा।


माँ :- स्टेशन पे मामा जी को लेने चले जाना,
में :- ओके माँ
डिनर में चटनी बनानी है रस्ते से धनिया लेते आना,
में :- है ठीक है
माँ :- शाम को खीर बनानी है
में :- ओके
माँ:- खाली क्यों बैठा है, मेथी ही तोड़ दे
में :- जब नौकरी ही करनी है तो पगार भी दे दो।


लड़की :- में पापा की पारी हु,
लड़का :- हां तो में पापा का पारा हु,
लड़की :- पारा मतलब…?
लड़का :- पापा जब भी मुझे देखते है, उनका पारा गरम हो जाता है।


Moj masti Wali Shayari

मनमोहक शायरी

ज़िन्दगी चुटकुलों की तरह हो गई है,
कभी समझ में आती है कभी नहीं।


एक समय था जब रात के 12 बजे के बाद भूतो का राज हुआ करता था,
लेकिन फेसबुक और व्हाट्सप्प ने इनका भी रोजगार छीन लिया।


टीवी चलता है रिमोट से,
बीवी चलती है नॉट से।


तुम आओ तो सही,,
तुमको आसमान से उतार के खजूर पे ना लटकाया तो कहना।


नशीली आंखे कातिलाना हसी,
अरे जनाब वो कौन है जो आपसे नहीं पटी।


मौज मस्ती वाली शायरी
मौज मस्ती वाली शायरी

कोई सा सेड सॉन्ग बजईयो रे ओय,
मूंगफली का दाना खो गया।


गली गुजरता हु तो दरवाजे से देखती है मुझे,
और सोचती है के मोहल्ले में कोई बात ना हो।


इश्क़ पर हास्य शायरी

ब्रेकिंग न्यूज़।
TIKTOK बंद होने के बाद भारत में वापस पुरुष जनसँख्या में भरी वृद्धि।


अमरुद खाते हुए कोई कीड़ा नज़र आ जाये तो कोई चिंता बात नहीं,
चिंता की बात तो तब होती है जब कीड़ा आधा नज़र आय।


तो दोस्तों यह थी हमारी आज की मौज मस्ती वाली शायरी जो की हमने आपको हिंदी में पब्लिश कर रखी है ! अगर आपको इनमे से कोई भी शायरी पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे।

इस आर्टिकल में हमने :- Moj Masti Shayari | Moj masti Wali Shayari | मौज मस्ती वाली शायरी | मनमोहक शायरी | हास्य शायरी | हास्य मेसेज | मजेदार शायरी हिंदी में | इश्क़ पर हास्य शायरी |

इन्हे भी पड़े :-