shayari life enjoy | एन्जॉय शायरी हिंदी | Enjoy Shayari in Hindi | Normal Shayari Life : ज़िन्दगी में गम तो आते जाते रहेंगे इन काली रातो से भी एक दिन उम्मीद के सूरज की किरण निकलेगी, फिर वो खुशियां लौट आयंगी जिनका हमें बेसब्री से इंतज़ार था, दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको ज़िन्दगी को जीने वाली यानि के एन्जॉय शायरी देने जा रहा है में आशा करता हूँ की आप को यह शायरियां पसंद आई होगी।
अगर आप को हमारी पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरूर से share करना ।
2 line shayari on life in hindi, 4 line shayari on life in hindi, Emotional shayari in hindi on life, Enjoy shayari, Deep shayari on life, लाइफ के बारे में हिंदी शायरी, नई लाइफ शायरी इन हिंदी, खुद के बारे में शायरी इन हिंदी, एन्जॉय शायरी हिंदी, enjoy life shayari, एन्जॉय शायरी हिंदी, enjoy shayari in hindi, enjoy shayari 2 line, enjoy shayari hindi, enjoy shayari in hindi text, life enjoy shayari in hindi, shayari enjoy, shayari enjoy life, shayari life enjoy
shayari life enjoy | एन्जॉय शायरी हिंदी
ख्वाबो की दुनिया साजो कर हक़ीक़त से कहाँ तक भाग पाओगे,
इन झूठी खुशियों में असली खुशियां तुम कहाँ तक ढूंढ पाओगे।
खुशियों ने आने में इतनी देर कर दी,
की चेहरा मुस्कुराना ही भूल गया।
हमेशा दुसरो की खुशियों की परवा की हमने,
शायद यही वजह है की अपनी खुशियां खो दी हमने।
कौन कहता है बहुत महंगी है खुशियां,
कोई दो निवाला खिलाकर खुश है
कोई दो निवाला पाकर खुश है।
काश खुशिया भी इन हाथो की लकीरो की तरह होती,
जो कभी नहीं मिटती।
2 line shayari on life in hindi
वो शोहरतो का शहर ढूंढ़ते रह गए,
मेने खुशियों के मोहल्ले में घर बना लिया।
मुस्कराहट से मेरी खुशिया का अंदाज़ा ना लगाना,
बड़ी मक्कार है यह, अक्सर गम छुपाने को मेरे चेहरे पर आ जाती है।
खुशियां भी बड़ी गुस्ताखियाँ करती है,
कभी बहुत नज़दीक होती है तो कभी कोसो दूर तक नज़र नहीं आती।
कुछ पल की ज़िन्दगी है इसलिए हर पल
एन्जॉय करो।
ज़िन्दगी में हमसफ़र सुन्दर नहीं,
कदर करने वाला होना चाइये।
ज़िन्दगी कहती है की बेटा
खुश रहना सीख लो क्युकी
रुलाने वाले बहुत है,
संभल कर चलना सीख लो
गिराने वाले बहुत है।
4 line shayari on life in hindi
लोग मुझसे जलते है तो जलने दो,
कम लगे आग तो बता देना,
पेट्रोल हम खुद दाल देंगे।
Enjoy Every पल,
Don’t wait for कल।
थैंक्स गॉड कम से कम
शकल तो ऐसी दी जो चार पांच दिन
ना नहाऊं तो भी चल जाती है।
रिश्तो को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,
अगर अपना कोई खामोश है तो खुद ही आवाज लगाइये।
सोचते सोचते वक़्त निकल जाता है,
पर उस सोच पर अमल नहीं हो पता है।
Trust me !
If you enjoy being alone,
nothing can hurt you.
Emotional shayari in hindi on life
ज़िन्दगी ऐसे जिओ के सोच के ही मजा आता हो,
कुछ अलग करो अलग बनो।
लगता है कोई दानवीर रहा नहीं मेरे अलावा,
ज़िन्दगी बस मेरी ही लिए जा रही है ।
बनकर इत्र हम यूँ गुज़रे महफ़िल से।
की होश ए आलम महकने लगे,
कुछ इस तरह छेड़ा साज खुशियों ने,
सरे गम घुंगरू बन कर थिरकने लगे।
देखो जो अभी है इस पल में है,
उसके मजे लो,
यह फॉरएवर जैसा कुछ नहीं होता।
ज़िन्दगी की हर चाहत पूरी नहीं होती,
जो खुश रहते है हर पल हर घडी,
उनकी कोई चाहत अधूरी नहीं होती।
Enjoy shayari
ज़िन्दगी जीना शुरू करो,
सांसे तो खेर सबकी चल रही है।
जी लो हर लम्हा,
यह ज़िन्दगी भरोसे के लायक नहीं।
ख़ुशी ढूंढ़ता हूँ में हर पल में,
ना जाने लोग पागल क्यों समझते है,
पागल तो वो है जो लोग क्या कहेंगे सोच,
खुशियां कही गवा बैठते है।
ज़िन्दगी ऐसे जियो की की खुद को पसंद आ जाये,
दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदलती है।
मसला तो कुछ भी नहीं है,
जो तुम्हारी ज़िन्दगी से अजीज हो,
बस ! इतना जरूर याद रखना…
की जहाँ तुम्हे सब तबाह नज़र आ रहा है,
शुरुआत भी वहीँ से होगी।
यह भी पढ़े : –
- I hate my life shayari
- ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी
- युवा जोश पर शायरी
- दिल को हिला देने वाली शायरी
- Dear zindagi shayari and quotes